वर्दी में ड्यूटी पर था दरोगा, एक महिला से भी भिड़ते दिखे सांसद समर्थक, वीडियो वायरल
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। वैसे तो ये जगजाहिर है की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुस्लिमों से ज्यादा ही प्रेम हैं और उसमे भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या से जिसका प्रमाण एक बड़ी संख्या में बंगाल में घुसपैठ किये बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं, लेकिन ममता के मुस्लिम प्रेम क़ानून व्यवस्था के रक्षकों पर भी भारी पड़ने लगेगा ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा, कुछ इसी को दर्शाती ये वीडियो है जिसमे उनका एक मुस्लिम सांसद बेखौफ होकर बंगाल पुलिस के एक दरोगा को इतना पीटता है की दरोगा मरणासन्न स्थिति में पहुँच जाता है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है की एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ एक वर्दीधारी व्यक्ति को पीट रहा है, एक महिला बीच बचाव का भी प्रयास करती दिखाई देती है, महिला से भी दबंग व्यक्ति का एक साथी हाथपाई करते दिखाई देता है।
सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे पर यकीन किया जाये तो दबंग ममता की पार्टी का सांसद मोहम्मद दीमीर है जो किसी बात पर इतना भड़का है की वर्दी की मर्यादा को भी तार तार करते हुए दरोगा को पीट रहा है, पिटाई भी इतनी ज्यादा होती है की दरोगा गश खाकर ज़मीन पर गिर पड़ता है।
नोट- समाचार वायरल वीडियो के सम्बन्ध में किये गए दावे की पुष्टि नहीं करता