महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए सफलता के मंत्र
गोण्डा। सेवा सुरक्षा एवं सुशासन यूपी सरकार के सफलतम 8 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के तत्वाधान में संगठन के गोंडा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश सचिव राकेश सोनी के संरक्षण में जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्वांचल प्रभारी पशुपत प्रताप सिंह रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करना एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना यह संगठन की पहली प्राथमिकता है बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता जी जान से जट कर केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे समाज में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हो।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश सचिव राकेश सोनी ने कहा प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर योगी सरकार बधाई की पात्र है एवं और हमारे संगठन के कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में लगे हुए हैं सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप लोग संगठित होकर कार्य करें और सरकार की योजनाओं को गरीबों के दरवाजे तक पहुंचने का कार्य करें जिससे गरीबों को योजनाओं का लाभ मिले और योगी सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़े, श्री सिंह ने कहा कि हमारा संगठन गरीबों एवं पीड़ित जन की समस्याओं को लेकर उनकी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा है और समय आने पर गरीबों के सम्मान की रक्षा के लिए हमारे कार्यकर्ता उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनको न्याय दिलाते रहेंगे।
बैठक को विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अलका सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल चौरसिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृजेश नारायण पांडे, जिला मंत्री अविनाश श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, गोंडा तहसील के अध्यक्ष रामकृपाल शुक्ला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा तहसील अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, मनकापुर के राजेश सिंह आदि पदाधिकारी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव भानु विक्रम सिंह, मंडल प्रभारी बस्ती राकेश मिश्र, राम प्रसाद मौर्य जिला प्रभारी बलरामपुर, विनोद त्रिपाठी जिला अध्यक्ष, शैलेश कुमार गौतम एवं जनपद बलरामपुर गोंडा सिद्धार्थनगर एवं बहराइच के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे मुख्य अतिथि एवं पूर्वांचल प्रभारी पशुपत प्रताप सिंह के गोंडा आगमन पर राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह एवं विधि प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अलका सिंह सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मनकापुर बस अड्डे के पास माला पहनकर जोरदार स्वागत किया एवं जय श्री राम और योगी सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए।
You must be logged in to post a comment.