गोंडा पंहुचे विनय कटियार ने विपक्ष को रावण बताते हुए मंच से कहा हनुमान जी लंका गए तो आग लगा दी …. हनुमान जी को किसने पकड़ा – रावण के लोगों ने, उनकी पूंछ में कपड़ा किसने लपेटा – रावण के लोगों ने, तेल किसने डाला – रावण के लोगों ने, आग किसने लगाई – रावण के लोगों ने, हनुमान जी की पूंछ में लगी आग से हनुमान जी हर घर तक घूम गए, पूरी लंका के हर घर मे पूंछ को पटक दिया, ऐसी पूंछ पटकी की रावण की लंका पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गयी, तो बीजेपी को जिताने के लिए उस समय तक रोज़ पूंछ पटको, गठबंधन में कांग्रेसी व सब इन्वाल्ब है …. इनके पंजे को देखो पूंछ पटक दो …. गठबंधन का निशान देखो पूंछ पटक दो …. हाथी देखो पूंछ पटक दो …. इतनी दूर पूंछ पटको की सब साफ हो जाये। चौकीदार चोर मामले पर राहुल गांधी द्वारा माफी मांगने पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश से बार – बार माँफी मांगना पड़ेगा, आज नही तो कल वो माफी ही मांगते रहेंगे, जीवन उनका माफी मांगने में ही बीतेगा, पूरे देशवासियों का विश्वास कांग्रेस से उठ गया है, वो जोश हो चाहे फोश हो …. वो हमेशा ऐसे ही बोलते रहेंगे और हमेशा ऐसे ही माफी मांगते रहेंगे।
आजम के बेटे द्वारा दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए विनय कटियार बोले कि आज़म खा की जो संस्कृति है वो सबको मालूम है …. उनकी संस्कृति से हम सहमत नही है और मैं समझता हूँ हिन्दुतान के अंदर ये संस्कृति नही चलेगी, आज नही तो कल ऐसी संस्कृति पर लोग जागरूक होंगे और जवाब देंगे। अखिलेश यादव पर भी तंज़ कसते हुए विनय कटियार ने कहा मुलायम सिंह जी बहुत सम्मानित हैं …. उनके विषय में टिप्पणी की नही जा सकती, अखिलेश अभी लड़के हैं …. सीख रहे हैं, सीखते – सीखते ही आएगा …. अभी उनको सीखने दो …. सत्ता की जरूरत नही। एयर स्ट्राइक पर बोले विनय कटियार कहा सुबूत मांगने वालों पर कुछ नही कहूंगा नही तो मीडिया वाले बातें उठाने लगेंगे चुनाव का मामला है। विजय संकल्प रैली के तहत गोंडा में मुजेहना विधानसभा के सालपुर बाज़ार में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पंहुचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार।