अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

आयोग को मतदाताओं ने कैसे दिखाया ठेंगा, मतदान की बनाई वीडियो, किया वायरल, डी एम् ने दिया रटा रटाया जवाब

गोण्डा ! चुनाव आयोग के दिशा निर्देश और स्थानीय प्रसाशन के प्रयासों की क्या गंभीरता होती है ये सोमवार को हुए मतदान में खुलकर सामने आ गया जब इन्हे पूरी तरह ठेंगा दिखाते हुए मतदाताओं ने मतदान की विडिओग्राफी तो की ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया, अब अपनी नाकामी को छुपाते हुए जिला प्रसाशन अपना वही चिर परिचित रटा रटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करता दिख रहा है !

आज हम आपको दो वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं …. इन दोनों वीडियो में चुनाव आयोग के जहां दावों की पोल खोल दी तो वही मतदान की गोपनीयता को भी भंग कर दिया। दरसल लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत गोंडा में चल रहे हैं मतदान की गोपनीयता भंग हो गयी … सुरक्षा में लगे मतदान कर्मियों से बड़ी चूक हुई जिसके चलते मोबाइल ईवीएम व वीवी पैट तक पहुंच गया और मतदाता ने मतदान करने के बाद ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्ची की वायरल कर दी। मोबाइल से मतदाता ने मतदान की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमे उसकी आवाज के साथ साथ चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है …. पहला मामला गोंडा लोकसभा के सदर विधानसभा में गांधी विद्यालय मतदान केंद्र का है जहाँ मतदाता पंकज शर्मा ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया  है तो दूसरा मामला भी इसी विधानसभा के भंडाहा गांव का है जंहा इसी गांव के रहने विनय शुक्ल नाम के मतदाता ने मतदान करने के साथ – साथ मतदान की पूरी प्रक्रिया को मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही जब इस मामले जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन बंसल से बात की गयी तो बताया कि …. अगर ऐसा कोई वीडियो संज्ञान में आएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी क्योंकि वोट की गोपनीयता जहां भी भंग होती है वो एक संगीनिये अपराध है और जिसने भी यह अपराध किया है उसके अंतर्गत मुकदमा लिखवाया जाएगा साथ ही जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ भी मुकदमा लिखवाया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: