उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

जैनश इनिशिएटिव ने कस्तूरबा के 500 बच्चो को वितरित किये हाइजीन किट, लालबहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित था कार्यक्रम

गोण्डा ! महात्मा गांधी के 150v जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में आज एक निजी संस्थान मैं जेनस इनीशिएटिव एवं रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूरबा बालिका स्कूल  के 500 बच्चियों को हाइजीन किट कपड़े के झूले जूट बैग देकर बच्चों को स्वच्छता की एवं प्लास्टिक छोड़ने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार रहे !
जैनस इनीशिएटिव के संस्थापक डॉ पंकज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात कस्तूरबा बालिका स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर समां बांध दी जेनस इनिशिएटिव के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा की एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष डायरिया से लगभग 1लाख बच्चों की मौतें हुई हैं अगर बच्चों को खाना खाने से पहले हाथ धोने का एवं सौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोएं एवं स्वच्छता के साथ में रहे एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखें तो कम से कम 30 से 40% यह बीमारी दूर की जा सकती है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने अपने संबोधन में स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं अगर इन को जागरूक किया जाए तो बड़ी से बड़ी फैलने वाली बीमारी को रोका जा सकता है इसके साथ साथ रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन एवं जैन एसएनएससीटी के एवं अन्य संस्थाओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है  लास्टिक छोड़ो अभियान जन जागरण कार्यक्रम में बहुत ही पुनीत कार्य है
विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति स्वच्छता के प्रति ध्यान रखना होगा बच्चों को हाइजीन किट का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष उमेश साह आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न होने में डॉक्टर आलोक अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया इसके साथ साथ रोटरी क्लब के पदाधिकारी बाराबंकी से आए रोटेरियन के के श्रीवास्तव, पटेरिया पीयूष मित्तल रोटेरियन, नीरज तायल रोटेरियन, संधू छाबड़ा, उमंग गर्ग, श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, दीपक मोदी, आलोक सिन्हा, मारवाड़ी समाज अनिल मित्तल, गुरुद्वारा कमेटी एवं लायंस क्लब गोंडा समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: