उत्तराखण्ड व्यवसाय

आयुक्त कुमायूं से मिला आश्वासन, स्टोन क्रेशर एसोशिएशन ने वापस ली तीन दिनों से चल रही हड़ताल

Written by Vaarta Desk

विक्रम सिह

हल्द्वानी (उत्तराखंड) ! मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर तथा आयुक्त कुमाऊॅ राजीव रौतेला के वार्ता के उपरान्त पिछले कई दिनों से कुमाऊॅ स्टोन क्रेशर एसोशिएशन के बेनर तले स्टोन क्रेशर व्यापरियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।

बुद्धवार की दोपहर आयुक्त शिविर कार्यालय में विधायक बंशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का तथ मेयर डाॅ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के नैतृत्व में स्टोन के्रेशर एसोशिएशन के पदाधिकरियों एवं स्ट्रोन क्रेशर व्यवसायियों ने अपना पक्ष आयुक्त के सम्मुख रखते हुए कहा कि छापेमारी के तौर पर पर अनावश्यक परेशानी हो रही है, छापेमारी कर अनावश्यक परेशान न किया जाए।
आयुक्त श्री रौतेला ने क्रेशर स्वामियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने राज्यहित एवं जनहित में हड़ताल वापस लेने की अपील की। इस क्रम में विधायक श्री भगत ने के्रशर स्वामियों से यह के कर हड़ताल खुलवाई कि भविष्य में खनन व्यवसायियों का किसी भी दशा में उत्पीड़न होता है तो संगठन को पुनः हड़ताल के लिए विवश होना पड़ेगा।

बैठक में स्टोन क्रेशर व्यवसायी तरूण बंसल, महेश शर्मा, अशोक कुमार, अमरीक सिंह, डीपी सिंह, सुमित सचदेवा, नन्दा बल्लभ सती, ऋषि सचदेवा के अलावा डम्पर एसोशिएशन, गोला संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: