उत्तर प्रदेश गोंडा दृष्टिकोण शिक्षा

छात्राओं ने दिखाई इतिहास की झलक, डॉ मौसमी सिंह का रहा निर्देशन

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा दीपावली की पूर्व संध्या पर इतिहास विभाग द्वारा डा0 मौसमी सिंह के निर्देशन में इतिहास विभाग की समस्त छात्राओं ने इतिहास की एक झलक के अन्तर्गत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 परमानन्द लाल श्रीवास्तव (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास) एल0 बी0 एस0 पी0 जी0 कालेज गोण्डा एवं डा0 सरिता सिंह इतिहास प्रवक्ता सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर कालेज गोण्डा ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया।

सरस्वती वन्दना के साथ ही छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डा0 परमानन्द लाल श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन से छात्राओं को अभिसिंचित करते हुये कहा कि जब हम अतीत से वर्तमान का अनुमान करते हैं तो हमारा भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम को गति देते हुये डा0 मौसमी सिंह इतिहास विभाग प्रवक्ता ने इतिहास के बारे में बताते हुये कार्यक्रम की रूप रेखा बतायी।

इस क्रम में बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा सगुन श्रीवास्तव, बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की किरन ने इतिहास विषय पर भाषण दिया तथा विभिन्न छात्राओं द्वारा देश भक्ति नृत्य, अकबर वीरबल हास्य कार्यक्रम से वातावरण हास्यादपद हो गया। छात्राओं द्वारा जनरल नालेज के प्रश्न पूछे गये जिसका छात्राओं ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिया। मुगलिया सल्तनत पर आधारित नाटक छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया। इस नाटक ने अपने अभिनय से दर्शकों का मनमोह लिया कार्यक्रम का ंसंचालन शालू तिवारी बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा ने किया। इस अवसर पर डा0 परमानन्द लाल श्रीवास्तव ने प्रोत्साहन राशि के रूप में 5000/- रू0 प्रदान किया डा0 आनन्दिता ने आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया डा0 नीलम छाबड़ा ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती रंजना बन्धु डा0 हरप्रीत कौर समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाली छात्रायें।


संचलान शालू तिवारी, दरबारी प्राची कसौधन, संगीता, दासी आबिदा खातून, सिपाही नैनसी तिवारी एवं नीलम वर्मा, सेनापति अंशिका शुक्ला सविका तृप्ति चैधरी, बड़ी अनारकली प्रतिभा शुक्ला, बड़े सलीम रिम्पी सिंह, बीरबल किरन मौर्या, रूकैया बेगम, उमा तिवारी महरानी जोद्धा काजल पाण्डेय और अनामिका, रूकैया, सूफिया, सगुन, शिवानी सिंह, मिष्ठी, लक्ष्मी, दिक्षा आदि का योगदान रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: