उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जाम से जनता परेशान, प्रशासन बना है अनजान, आए दिन लग रहे ट्रैफिक जाम से लोग परेशान 

Written by

बभनान (गोंडा) ! बभनान कस्बे में जाम लगने का प्रमुख कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का पार्क होना है लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यही कारण है कि लोग सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क कर देते हैं। इससे अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

सड़क पर लोडिंग अनलोडिंग के चलते लगती है जाम।प्रशासन कर रही अनदेखा ।

जहां योगी सरकार सड़को के लिए अध्यादेश जारी कर रही, सतर्कता बरत रही है ,वही बभनान में सड़कों का बदहाल सूरत शासन की मंशा को अंगूठा दिखा रहा है ,

बभनान कस्बे में अतिक्रमण के चलते रोज़ लगती है घंटो जाम ।
बभनान स्टेशन से हर्रैया मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने राजपूत राइस मिल और राज टेंट हॉउस और एच डी एफ सी बैंक के आस पास गाड़ियों का बेतरतीब खड़ा होना ,और वाहन को सड़क पर खड़ी करके मरम्मत कार्य करवाना ,ट्रक से माल की लोडिंग और अनलोडिंग करवाना मुसीबत बन गया है ,जिससे कि समय से कार्य न होने का संसय और आये दिन सड़क पर हादसे की संभावना भी बनी रहती है ।

गाड़ियों की गुत्थम-गुत्थी में पैदल , स्कूली वाहनों के जाम में फंसने के कारण उनमें सवार बच्चें भी बेवश नजर आते है । कई बार तो एंबुलेंस भी जाम में फंसे जाते है.पीएचसी लेकर जा रहे एंबुलेंस को जाम से निकालने में काफी समय लग जाता है.कई बार तो जाम के चक्कर में मरीजों की जान पर बन आती जाम से हलकान हुए लोग कहीं पुलिस-प्रशासन को कोस रहे थे, तो कहीं सड़क का अतिक्रमण करने वालों के बारे में भला-बुरा कह कर अपनी भड़ास निकाल रहे थे ।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: