वुहान (चीन) । यह बात तो सवविदित है कि चीन एक ऐसा देश है जहां हर प्रकार के जानवरों और पक्षियों का सेवन आम बात है, वह चाहे चूहा हो या फिर सांप यहां तक कि चीनी सबसे गन्दे समझे जाने वाले चमगादडों तक को बडे चाव खाते और उनका सूप पीते हे। कुछ दिनो ंपूर्व वायरल हो रहे वीडियों में यह भी दिखाया गया था कि चीनी मानव भू्रण का भी सेवन अपने शौक को पूरा करने के लिए आम तौर पर करते है।
जानकारों की माने तो चीन में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस चमगादडों से आया है जहां एक बेबसाइट द्वारा जारी किये गये वीडियों में एक चीनी लडकी को बडे आराम से चमगादड का सूप पीते हुए दिखाया गया है। वुहान में चमगादडों की मण्डी लगती है जहां उन्हें सरेआम बेचा और खरीदा जाता है। वैज्ञानिकों की माने तो यह वायरस सांप से चमगादडों में पहुचां और उनका सेवन करने से मानव में फैल कर तबाही मचा रहा है।
बतातें चलें कि यह घातक कोरोना वायरस धीरे धीरे चीन से निकल कर अमेरिका, जापान थाइलैंड और दक्षिण कोरिया में भी फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस के बढते प्रकोप से पूरी दुनिया चितित हैं और एहतियात के लिए एलर्ट घोषित करने के साथ भारत ने चीन में रह रहे अपने नागरिकों को वहा से निकालने का प्रयास करना भी आरम्भ कर दिया हैं
बतातें चले ंकि चीन में रह रहे भारतीयों में सबसे ज्यादा संख्या वहां पढने वाले विद्यार्थियों की है।
You must be logged in to post a comment.