उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म शिक्षा संस्कृति

ज्ञानस्थली छात्राओं ने खेली रंगारंग होली

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में होली की पूर्व संध्या पर छा़त्राओं ने परीक्षा के उपरान्त अपनी सखी सहेलियों के साथ होली खेली, छात्राओं ने होली खेलकर यह दिखाने का प्रयत्न किया कि सौहाद्र पूर्ण वातावरण के विकास एवं मान सम्मान में वृद्धि में यह सात्विक ऊर्जा प्रदान करती है और लाल, हरा, गुलाबी, पीला रंग समृद्धि को बढ़ाता है। होली के रंग के माध्यम से जीवन में आने वाली कठिनाइयों से कैसे आगे बढ़ते हैं। क्योंकि अगर मनुष्य सही होंता है तो ईश्वर उसकी सहायता करते हैं, जैसे कि भक्त प्रहलाद की ईश्वर ने सहायता की थी।

छात्राओं ने अपनी सखी सहेलियों के साथ-साथ कालेज प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, कालेज व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत सहित प्रवक्ताओं को भी अपने होली के रंग में मिला लिया। तत्पश्चात एक दूसरे को सभी ने होली की शुभ कामनायें दी।

इस अवसर पर समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: