उत्तराखण्ड लाइफस्टाइल

वर्तमान प्रधानों ने दिखाई निष्क्रियता, पूर्व प्रधान ने संभाला मोर्चा शुरू किया घर घर सेनिटेशन

Written by Vaarta Desk

हल्दूचौड़ (उत्तराखंड) । जहां एक ओर देश में कोरोना महामारी व्यापक स्तर में चल रही है मगर स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधानों की निष्क्रियता व्यापक रूप में देखी जा रही है ऐसे में कुछ लोग मिसाल भी पेश कर रहे हैं एक ऐसी ही “एक छोटी सी पहल” शुरू की गई है पूर्व प्रधान राधाकैलाश भट्ट के द्वारा जिसमे की कोरोना वायरस से बचने के लिए , ग्राम सभा दौलिया प्रत्येक गांव में 05 – 05 जागरूक युवाओं की टीम के के माध्यम से द्वितीय चरण में सेनेटाइजिंग किया जा रहा है । पहले चरण में चौराहे के पास की दुकानों सहित कुछ चिन्हित स्थानों को सेनेटाइजिंग ग्राम पंचायत सदस्य पुष्पा जोशी द्वारा किया गया था जिसके बाद से अभियान निरन्तर जारी है ।

इसके अलावा गाँव मे बेरिकेट लगाकर बाहरी व्यक्तियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है जिसका नेतृत्व समाजसेवी ओएलश भट्ट कर रहे है।

इस अभियान में ग्राम सभा के देवरामपुर डी. , देवरामपुर ,दौलिया न.2, दौलिया न.1,दौलिया डी. , व प्रगति विहार सहित सभी दुकानों में सेनेटाइजिंग करने वाले युवाओं की टीम बनाई गयी ।
जिसमें में मुख्य रूप से दिनेश पांडे, संतोष भट्ट, भुवन पांडे , पवन पंत, सुरेश भट्ट ,रमेश कोठारी, प्रकाश भट्ट ,गिरधर डालाकोटी, राकेश शर्मा, मनजीत,मनोज,जगदीश , शुभम, बिनोद पांडे, नवीन पांडे, सागर, सोनु सिंह, योगेश पांडे, निखिलेश,गोलु ,घनश्याम , प्रकाश पांडे, मनीष चोपड़ा, दीपक जोशी, हेम जोशी, कन्नू जोशी, हरीश सनवाल, कमलकुमार जोशी, केशवदत्त पांडे व युवासमजसेवी पियूष जोशी सम्मलित थे। उक्त कार्य में सोशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई।

इस पर हल्दूचौड़ दौलिया की वार्ड संख्या 6 से ग्राम पंचायत सदस्य पुष्पा जोशी बताती है कि वह निरन्तर क्षेत्रवासियों के बीच मे व अपने बेटे पियश जोशी के सहयोग से हजारो जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरित कर चुकी है इसके अलावा एक बार अपने वार्ड को सेनिताइज भी कर चुकी है व उनका प्रयास यही है कि जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहे।

जनप्रतिनिधियों को आघे आने की जरूरत

इस पर पूर्व प्रधान राधा कैलाश भट्ट का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते देश अस्त व्यस्त है ऐसे में सभी को मिलकर जंग लड़ने की जरूरत है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी पंचायतों को सुनिश्चित करनी होगी तभी इस जंग में भारत जीतेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: