असोथर (फतेहपुर) असोथर कस्बे के असोथर पब्लिक स्कूल में आज श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के संस्थापक देवेन्द्र सिंह राणा के निर्देशो के अनुुुसार सामाजिक दूरी को मद्देनजर रखते हुये श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा जिला मंत्री शैलेश सिंह द्वारा सभी पत्रकारों को फूल माला पहनाकर सम्म्मा्न किया गया !
इस समारोह में कोरोना योद्धा के सभी पत्रकारों को श्री राष्ट्रीय क्षत्रित महासभा द्वारा सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें अमर उजाला पत्रकार फूलचन्द्र वर्मा, स्वतंत्र भारत पत्रकार सन्तराम सिंह, हिन्दुस्तान पत्रकार प्रवीण सिंह, लोक भारती पत्रकार सोनू वर्मा, दैनिक आज पत्रकार रिंकू आर्य, विश्ववार्ता पत्रकार गौरव सिंह गौतम, स्वतंत्र भारत पत्रकार शैलेश सिंह, पत्रकार मनोज सिंह, पत्रकार विवेक मिश्रा, पत्रकार राज अग्रहरी, पत्रकार आकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।।