गोण्डा ! दिखावे के फर्जी कार्य का वीडियो हुआ वायरल, मंत्रियों के लिए फ़र्ज़ी चली जेसीबी, कार्य प्रगति पर है दिखाने के लिए जेसीबी को जमकर घुमाया गया, ऊपर से प्रदेश सरकार के दो – दो मंत्री करते रहे हवाई निरीक्षण, नीचे सिचाई विभाग के अधिकारी मंत्रियों के आंखों में झोंकते रहे धूल, फ़र्ज़ी कार्य का वीडियो हुआ वायरल, कल गोण्डा बाढ क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने पहुँचे थे मंत्री अनिल राजभर व मंत्री बलदेव सिंह औलख, तरबगंज में सकरौर भिखारीपुर बांध कटने के बाद शुरू हुई है बाढ़ की विभीषिका, बांध कटने के बाद खुली थी प्रशासन के दावों की पोल, सकरौर भिखारीपुर बांध पर बाढ़ क्षेत्र के ऐली परसौली गांव के विशुनपुरवा का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।