अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

गजब: यहां तो कोरोना संक्रमितों को मिलते हैं 94000 रूपये, जांच बढाने के लिए प्रशासन की अनोखी पहल

सयुक्त राज्य अमेरिका। जहंा पूरी दूनिया कोरोना महामारी के चलते भीषण आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है वही आम जनमानस को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी हलकान होना पड रहा है। आम जनमानस की इन्ही परेशानियों और कोरोना से बचाव की सदइच्छा को चरितार्थ करते हुए यहा के प्रशासन ने करोना प्रभावित लोगों को 1250 डालर लगभग 94000 रूप्ये देने का निर्णय लिया है।

संयूक्त राज्य अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया के अलामेडा काउन्टी ने अपने क्षेत्र के कोरोना प्रभावित लोगों की सहायता और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जांच के लिए प्रेरित करने के लिए इस अनोखी योजना का ऐलान किया है। काउटीं के बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना से प्रभावित होने के बाद लगभग दो हफते तक लोगों को क्वारंटीन ओर आइसोलेट रहना पडता है इस समय होने वाली आर्थिक समस्याओं के चलते लोग जांच कराने से बचते हैं जिससे कोरोना का फेलाव हो सकता है ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि सहयोग में दी जा रही इस धनराषि का उपयोग कोरोना प्रभावित अपनी आवश्यक जरूरतों जैसे खाने के लिए, किराया चुकाने, फोन का बिल, आदि को चुकाने में करेगे।

अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र लांस ऐजेल्स टाइम्स की खबर के अनुसार अलामेडा काउन्टी बोर्ड ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ शर्तौ का भी ऐलान किया है जिसमें प्रमुख है उन्हें निर्धारित क्लीनिक में ही टैस्ट कराना होगा, लाभ लेने वाला व्यक्ति पहले से किसी तरह के भत्ते जैसे पेड लीव, सिक लीव या फिर बेरोजगारी भत्ता का लाभ न पा रहा हो।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: