खेल राष्ट्रीय

रोहित शर्मा तथा मोनिका बत्रा सहित पाचं को मिलेगा खेल रत्न एवार्ड

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की रीढ कहे जाने वाले क्रिकेटर रोहित शर्मा, टेबल टेनिस की सनसनी मोनिका बत्रा सहित अपने क्षेत्र के पांच उत्कृष्ठ खेल हस्तियों को खेल रत्न एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

शुक्रवार को राष्ट्ीय खेल पुरस्कारोें के लिए चयन समिति की सिफारिसों पर खेल मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है। रिटायर्ड न्यायाधीश मुकन्दम शर्मा के नेतृत्व वाली 12 सदस्यों की चयन टीम ने रोहित शर्मा, मोनिका बत्रा, पहलवान विनेश फोगाट, रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक धारी मरयप्पन थंगावेलू तथा हाकी की स्टार खिलाडी रानी रामपाल का चयन किया है जिस पर खेल मंत्रालय ने भी अपनी सहमति दे दी है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि रानी रामपाल के नाम का निर्णय चयन समिति ने खेल मंत्रालय पर छोड दिया था जिस पर खेल मंत्रालय ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: