पुलिस को भी किया था गुमराह करने का प्रयास
बरेली। जिले से एक बड़ी ही हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है, बताया जा रहा है एक युवक ने मात्र इसलिए अपनी वृद्ध माँ की पीट पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे बुलेट खरीदने के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था।
जी हाँ अपने आप में बेहद हैरान और दर्दनाक घटना जिले के कोहाड़ापीर क्षेत्र की है, घटना विगत 17 दिसंबर को उस समय घटी ज़ब अपनी 72 वर्षीय वृद्ध माँ फरीदाबेगम को उनके ही बेटे ने पीट पीट कर मौत के मुँह में फेंक दिया क्योंकि वाह उसकी बुलेट खरीदने की इच्छा में रोड़ा बन रही थी। पुलिस के मुताबिक हत्या में किसी भारी वजन के औजार का प्रयोग किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बेटा फरीदा से पिछले काफ़ी समय से बुलेट खरीदने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था जिसे किसी कारण फरीदा टाल रही थी। विगत 17 जनवरी को भी इसी बात को लेकर फरीदा और उनके बेटे में विवाद हुआ और फरीदा को उनके बेटे ने मौत के घाट उतार दिया।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज की घटना की जांच शुरू की तो कुछ प्रमाण के बाद बेटे से पूछताछ की, पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन ज़ब पुलिस ने प्रमाण उसके सामने रखें तो वाह टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
उसने बताया की हत्या के लिया उसने लोहे के भारी सरिये का प्रयोग किया था और पुलिस को भ्रमित करने के लिए घर के सामान को भी बिखेर दिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
Like this:
Like Loading...
Related