अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

17 बाल श्रमिकों को मिला नया सवेरा, एक बेकरी और दुकान से कराये गये कार्यमुक्त

श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुई छापेमारी

गोण्डा ! शुक्रवार को श्रम विभाग,एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जानकी नगर स्थित एक बेकरी की दुुकान पर छापा मारकर 15 बाल किशोरों व गुरुनानक चैक स्थित एक होटल से 2 बालकों को कार्य से मुक्त कराया गया।

श्रम प्र्रवर्तन अधिककारी योगेश दीक्षित ने बताया कि सभी बालकों, किशोरों का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

छापेमारी की संयुक्त टीम में टीआरपी (नया सवेरा) चंद्रेश यादव व सहाब अहमद, एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट कार्यालय पुलिस अधीक्षक से सब इन्सपेक्टर देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सब इन्सपेक्टर अवधेश पाण्डेय, हेड कास्टेबल जीतन प्रसाद यादव ,कास्टेबल चंद्रशेखर यादव महिला कानिस्टेबल बबिता सिंह व चाइल्ड लाइन के आशीष मिश्रा, महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा व जिला बाल संरक्षण इकाई से जितेंद्र मिश्रा सम्मिलित थे

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: