धर्म लाइफस्टाइल संस्कृति

भगवान श्री कृष्ण पहुचें अदालत, मागां जन्म स्थान का मालिकाना हक, मस्जिद को हटाने की भी की अपील

Written by Vaarta Desk

मथुरा। भगवान राम जन्मभूमि का मसला हल होने के बाद अब भगवान श्री कृष्ण ने भी अदालत की शरण लेते हुए अपने जन्मभूमि का मालिकाना हम मांगा है। श्रीकृष्ण विराजमान के नाम से मथुरा की एक अदालत में मामला दायर कर जन्मभूमि का मालिकाना हक मांगा गया है, इतना ही नही यह भी मांग की गयी है कि जन्मभूमि पर स्थापित की गयी ईदगाह मस्जिद को भी हटाया जाये। ज्ञात हो कि मांगी गयी जमीन 13.37 एकड बतायी जा रही है।

वर्ष 1968 के समझौते को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णू शंकर जैन ने मथुरा के सिविल जज सीनियर डीविजन में मुकदमा दायर किया है जिसमे13.37 एकड जमीन जो कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि है का मालिकाना हक मांगा है।

ज्ञात हो कि इसी स्थान पर द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था यही पर मथुरा के राजा कंस का कारागार था इसी कारागार मेें भगवान श्रीकृषण ने जन्म लिया था।

इतिहासकारों की माने तो इसी स्थान पर बने भव्य मन्दिर जिसे संम्राट विक्रमादित्य ने बनवाया था को महमूद गजनवी ने वर्ष 1017 में तोडा ओैर लूटपाट किया था बताया जाता है कि उसके बाद जन्मस्थान को चार बार बनाया गया है और तीन बार तोडा जा चुका है इसी स्थान पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है

श्री कृष्ण जन्मस्थान को मुक्त कराने के लिए आचार्य देव मुरारी बापू की अध्यक्ष्ता में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का भी गठन विगत 23 जुलाई को किया जा चुका है जसमें देश के 14 राज्यों से विभिन्न वरिष्ठ सत महात्माओं को भी शामिल किया गया हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: