दिल्ली राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

ईपीएफओ का बडा ऐलान, अपने अंशधारकों को देगा एकमुश्त 8.5 प्रतिशत का ब्याज

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक बडा ऐलान करते हुए लगभग छह करोड कर्मचारियों को साढे आठ प्रतिशत की दर से ब्याज अरा कदने का ऐलान किया है। इससे पहले इसी ब्याज को दो किश्तों में देने का निर्णय लिया गया था।

सितम्बर माह में श्रम मंत्री संतोष गंगवार के नेतृत्व में हुए बैठक मे ंईपीएफओ ने निर्णय लिया था कि व्याज को दो किश्तों में दिया जायेगा जिसमें पहली किश्त 8.15 प्रतिशत तथा दूसरी किश्त .35 प्रतिशत की दर से दिया जायेगा। श्रम मंत्रालय से जुडे सुत्रो के मुताबिक श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को वर्ष 2019,20 के लिए ईपीएफओ मे ंव्याज एक मुश्त डालने का प्रस्ताव भेजा है वह भी साढे आठ प्रतिशत के दर से, इसी माह भेजे गये इस प्रस्ताव पर उम्मीद है कुछ ही दिनो में वित्त मंत्रालय की सहमति मिल भी सकती है। अगर यह सहमति इसी माह मिल जाती है तो कर्मचारियों के खाते मे ंव्याज भी इसी माह भेज दिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: