अपराध मध्य प्रदेश

पत्थर बाजी में हुए शामिल तो अब होगी उम्रकैद, सरकार लाने जा रही है कानून

Written by Vaarta Desk

भोपाल (मध्यप्रदेश)। सरकार की इस घोषणा के बाद अराजकतत्वों की नींद उडने वाली है, अब यदि वे प्रदेश में पत्थर बाजी की घटनाओ ंमेें शामिल हुए तो उम्रकैद की सजा भी भुगतनी पड सकती है।

मध्यप्रदेश की सरकार के मुखिया शिवराज चैहान ने बुधवार को एक चैकाने वाला बयान देते हुए इस बात की घोषणा कर दी है कि राज्य में हो रहे पथराव की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक सख्त कानून बनाया जायेगा जिसमें अराजकतत्वों को के लिए उम्रकैद की सजा का भी प्रावधान हो सकता है। उन्होनें यह भी कहा िकइस कानून मे ंउन्हें उम्रकैद की सजा दिलाई जायेगी इससे पहले उन्हें जेल से भी छूटने नही दिया जायेगा।

उन्होनें अराजकतत्वों सहित पत्थर बाजों को सावधान करते हुए कहा कि ये पत्थर बाज कही भी पत्थर चला कर जनता में भय पैदा करने का काम करते हैं और उन्हें डराते धमकाते भी हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमत्रंी शिवराज चैहान का यह बयान उन घटनाओं के बाद आया है जब प्रदेश के कुछ हिस्सों में राममन्दिर निर्माण को लेकर निकली यात्राओं पर पथराव और विरोध के बाद तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हुयी थी।

उन्होनंें आगे यह भी कहा कि प्रदेश की धरती पर लवजिहाद या ऐसे किसी भी काम को किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जा सकता, इसमें हमारी भोली भाली बेटियों केा बहलाफुसला कर उनका शोषण और दमन किया जाता है, उन्हे लालच देकर उनकी जिन्दगी से खेला जाता है हमने इस प्रकार की घटनाओं को पूरी तरह ेस रोकरने के लिए कानून का निर्माण कर दिया है। लव जिलाद के आड में बहन बेटियों का शोषण और उन पर अत्याचार करने वालों को उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग यह सोच लें कि उन्हें अब कोई छोटी मोटी सजा नही मिलेगी, उनकी पूरी जिन्दगी जेल मे ंचक्की पीसते गुुजर जायेगी। उन्हें भी उम्रकैद की सजा हो सकती है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: