राष्ट्रीय स्वास्थ्य

इन्तजार हुआ समाप्त, कल से शुरू होगा कोरोन वैक्सीन का आगमन, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। एक वर्ष से महामारी कोरोना की मार झेल रही आम जनता के लिए अब राहत की खबर आ गयी है, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज इस बात की घोषणा कर दी है कि कल से कोरोना वैक्सीन अपने अपने सेन्टरो पर उपलब्ध होने लगेगी।

ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने देश में कोविशील्ड और को वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दे दी हैं, खास बात तो यह है कि ये दोनो ंवैक्सीन पूर्णतयः स्वदेशी हैं। आज स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी केन्द्र प्रदेशों तथा राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ की गयी वीडिया कान्फे्रसिंग में इस बात की जानकारी दी है कि कल से ही देश के सभी 33 प्रदेशों में वैक्सीन का ड्ाय रन भी किया जायेगा। उन्होनें इस बात की भी जानकारी दी कि कोरोन वैक्सीन को लाने ले जाने के लिए यात्री विमानों का भी प्रयोग किया जायेगा।

कोरोना की दोनों स्वदेशी वैक्सीन का केन्द्र महाराष्ट् का पुणे जनपद है जहां से देश भर में वैक्सीन का वितरण किया जायेगा, यहां से देश के प्रमुख केन्द्र जिनकी संख्या 41 बतायी जा रही है पहले वहां वैक्सीन को पहुचाया जायेगा फिर यहां से इन्हें अन्य जगहों पर भेजा जायेगा। अपने वीडिया कांन्फें्रस में स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की चिन्ता भी जाहिर की कि महांराष्ट, केरल तथा छत्तीसगढ में अभी हाल फिलहाल में कोरोना वायरस के मामलों में एकाएक बढोत्तरी देखी गयी है। यह स्थिति हमेे सावधान करती है कि हमें कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों की अनदेखी नही करनी है, हमें इसके विरूद्व चल रही लडाई को जारी रखना होगा। उन्होनें अंत में यह बात भी कही कि हम देश के अन्तिम व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीन पहुचाने के लिए प्रतिबद्व हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: