नयी दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपना असर तेजी से बढाती जा रही है वही केन्द्र सरकार ने देशवासियों को अनारक्षित टे्ेने देने का फैसला कर लिया है। माना जा रहा है आगामी पाचं अर्पै्रल से लगभग पाचं दर्जन टे्ने पटरियों पर फर्राटा भरने जा रही है।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गयी जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे आगामी पंाचं अपै्रल से कुल 71 अनारक्षित टे्ने चलाने जा रहा है। इन ट्ेनों के रूट की जानकारी मे ंबताया गया है कि सहारनपुर दिल्ली जक्ंशन, फिरोजपुर कैंट लुधियाना, फजिल्का लुधियाना, बठिडा लुधियाना, वाराणसी प्रतापगढ, सहारनपुर नयी दिल्ली, जाखल दिल्ली जक्ंशन, गाजियाबाद पानीपत, शहजहांपुर सीतापुर, गाजियाबाद मुरादाबाद सहित अन्य कई रूटों पर इन टे्नों को चलाया जायेगा। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन यात्री ट्ेनों का नाम कोरोना के चलते स्पेशल ट्ेन ही रखा गया है तथा इनका किराया पैसेन्जर ट्ेन के बजाय एक्स्पे्रेस ट्ेन की तरह ही रखा जायेगा। बस सहुूलियत यह होगी कि यात्रियो को इन ट्ेनो ंसे सफर करने के लिए किसी तरह का आरक्षण नही कराना होगा।
You must be logged in to post a comment.