अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

आखिर क्यो लगी एक बोतल व्हिस्की की कीमत एक करोड रूप्ये, जानकर आप भी हो जायेगें हैरान

Written by Vaarta Desk

शराब के शौकीन यह बात अच्छी तरह जानते होगें कि जैसे जैसे शराब पुरानी होती जाती है उसकी कीमत के साथ साथ नशा भी बढता जाता है। लेकिन शराब की एक बोतल की कीमत एक करोड रूप्ये हो जायेगी किसी ने सोचा भी नही होगा। लेकिन यह सच है और यह चैकान वाली बात सामने आयी हेै हाल ही मे सम्पन्न हुयी शराब की नीलामी में।

विगत 30 जून को सम्पन्न हुयी नीलामी में एक बोलत व्हिस्की की कीमत एक करोड रूप्ये लगायी गयी है। बताया जा रहा है इस बोतल की व्हिस्की को वर्ष 1860 में बोतल बन्द किया गया था जबकि व्हिस्की लगभग 250 वर्ष पुरानी है। खास बात तो यह है कि यह व्हिस्की अभी तक खराब नही हुयी है जबकि विषेशज्ञों का मानना है कि बोतल खुलने के बाद लगभग दस वर्षो तक शराब खराब नही होती। अब इतनी पुरानी शराब अब पीने योग्य है भी या नही यह रिसर्च से ही पता चल सकेगा।

बताया जा रहा है कि यह बोतल मशहूर फाइनेन्सर जे पी मोर्गन की हुआ करती थी इस बोतल पर एक लेबल लगा हुआ है जिससे अंदाजा होता है यह वर्ष 1865 मे बनायी गयी थी। कुछ विषेशज्ञों का मानना है कि मोर्गन ान यह बोतल वर्ष 1900 के आस पास खरीदी थी बाद मे इसे उन्होनें अपने बेटो को दे दिया था। जिसे वर्ष 1942 के लगभग दक्षिण कैरोलिना के गर्वनर जेम्स बायन्र्स को दे दिया गया था।

विषेषज्ञों को यह भी मानना है कि इसकी कीमत 20 हजार से 40 हजार डालर तक हो सकती है। जबकि 30 जून को सम्पन्न नीलामी में मिडटाउन मैनहटटन के एक संग्रहालय मोर्गन लाइब्रेरी को इसे एक लाख सैतिस हजार डालर मेब ेच दिया गया है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: