पटना। फिल्म अभिनेता सुशंात सिंह राजपूत के आत्महत्या की घटना को अभी मात्र डेढ वर्ष ही हुए है और आज उनके एक साथ पाचं पांच रिश्तेदारो ंके मोैत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है पटना मे एक अतिंम संस्कार से सभी रिश्तेदार लौट रहे थे कि एक सडक हादसे मे कुल छह लोगांें की मौत हुयी है जिसमें से पांच उनके रिश्तेदार थे। इस हादसें में चार अन्य लोग गम्भीर रूप् से घायल भी हुए है।
मिल रही जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कार और ट्क की एक दूसरे से टकराने के कारण हुयी है। जानकारी के अनुसार मृतकों में सुशांत के रिश्तेदार हरियाणा मे ंएडीजीपी ओपी सिंह के बहनोई, दो भांजे तथा अन्य रिश्तेदार हैं।
हादसा उस समय हुआ जब रिश्तेदारों की कार लगभग सुबह छह बजे थाना क्षेत्र हलसी के सिंकदरा शेखपुर मार्ग पर पहुची थी कि सामने से आ रहे एक तेज रफतार ट्क से टकरा गयी। बताया जा रहा हे इस हादसे मे सभी मृतको की मौत मौके पर ही हो गयी थी।