अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

17 वर्षीय किशोर लापता, नदी पार कर बांग्लादेश जाने की आशंका, वापसी के हो रहे प्रयास

Written by Vaarta Desk

करीमगंज (आसाम)। जिले के एक किशोर के पिछले दिनो लापता होने ओेैर उसके नदी पारकर बांग्लादेश चले जाने की खबर आ रही है। सीमा सुरक्षा बल ओैर बांग्लादेश के सुरक्षाबल लापता किशोर को खोजने और उसे भारत वापस लाने का प्रयास कर रहे है।

मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के बजरीचेरा थानान्र्तगत रंगमती क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोर अभिजीत पुत्र निशीन्द्र दास जो कि विगत 18 नवम्बर से लापता है। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक विगत सोमवार को एक युवक ने भारत बांग्लादेश की सीमा पर बहने वाली कुशियारा नदी मे छंलाग लगाई थी ओैर वह तेैर कर बांग्लादेश की सीमा मे चला गया था। युवक के नदी में छलांग लगाने और तैरने का वीडियो सीमा सुरक्षा बल ने बना लिया था। शिकायत मिलने के बाद किशोर के पिता को बीएसएफ द्वार उक्त वीडियो दिखाया गया जिसमे उन्होनंें अभिजीत के होने की पुष्टि की। औ बीएसएफ से गुहार लगायी कि किसी भी तरह उनके पुत्र को वापस लाया जाय।

करीमंगज के पुलिस अधीक्षक पद्वमनाभ बरूआ के मुताबिक कुशियारा नदी एक खुली सीमा है जिसके कोई बाड इत्यादि नही है। सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की कई टुकडियां अलग अलग कई प्वाइंट पर तैनात है। बालक ने नदी मे छलांग लगाने के लिए ऐसे स्थान को चुना जो प्वाइंट के बीच मे ंपडती है।

वहीं सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी जो कि उस समय वही पर तैनात थे ने बताया कि इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते कि क्या हो रहा है लडके ने सीमा पार कर ली। हमने तुरंत ही बांग्लादेश की सुरक्षा एजेन्सियों को सूचित किया जिस पर उन्होने बालक को रोकने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक हमे किशोर की कोइ्र लोकेशन नही मिली है। लेकिन हमारा ओर बांग्लादेश की ऐजेन्सियों का किशोर केा ढूढने का प्रसास जारी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: