अंतर्राष्ट्रीय अपराध राजनीति

सोशल मीडिया किंग मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, समाजवादी कार्यकता ने की थी शिकायत

Written by Vaarta Desk

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ है मुकदमा

कन्नौज। आपको शायद इस खबर पर यकीन नही होगा कि सोशल मीडिया जगत ेमें किंग की हैसियत रखने वाले मार्क जुगरबर्ग पर उत्तर प्रदेश मे मुकदमा भी दर्ज हो सकता है और वह भी कोर्ट के आदेश के बाद। लेकिन यह सच है और यह मुकदमा दर्ज हुआ है कन्नौज के ठठिया थाने मेें।

दरअसल फेसबुक पर किसी ने एक पेज बनाया था जिसका नाम रखा गया था बुआ और बबुआ, बस यही पेज मार्क के लिए मुसीबत का कारण बन गया। जिले के ठठिया थानान्र्तगत सराहटी गाव ंनिवासी समाजवादी कार्यकर्ता अमित कुमारे ने इस बावत शिकायत कर दी। अमित ने बताया िकइस पेज से उनकी भावनाए आहत हुयी है वह समाजवादी पार्टी का समर्थक हे। सपा मुखिया अखिलेश मे ंउसकी राजनैतिक आस्था। फेसबुक पर बने इ सपेज पर सपा मुखिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती हैं। उनका कार्टून बनाकर उनकी छवि को धक्का लगाया जा रहा है। आपत्ति जनक वीडियो बनाकर भी छवि को खराब किया जा रहा है।

अमित कुमार ने बताया कि उसने इस बावत ठठिया थाने मे शिकायत की थी लेकिन केाई सुनवाई नही हुयी फिर उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटना पडा जहां से हुए आदेश के बाद फेसबुक के संस्थापक, पेज के एडमिन तथा 49 अन्य के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

प्रकरण पर एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए इस मुकदमें में पहले तो साइबर टीम की मदद से कटेट की जाचं की जायेगी और उसमे से आपत्ति जनक कंटेट केा तलाशा जायेगा यदि कोई आपराधिक मामला सामने आता है तो उसी अनुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगीं

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: