बंगलुरू (कर्नाटक) ! पुलिस के बक्कल उत्तर लेने की धमकी देने वाले कथित किसान नेता राकेश टिकैत का बक्कल एक भरी सभा मे उतार लिया गया, उनके कामो से नाराज एक व्यक्ति ने मंच पर बैठे टिकैत को मंच पर ही पड़े किसी चीज से पीट दिया तो एक दूसरे शक्श ने टिकैत का मुँह ही काला कर दिया !
मिल रही जानकारी के अनुसार टिकैत के बक्कल उतारने की यह घटना बंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम की है, जहां मंच सजाए टिकैत बीचोबीच बैठे हुए थे, बताया जा रहा है टिकैत द्वारा किसान बिल पर लिये गए रुख से बुरी तरह नाराज एक किसान ने उन्हें सबक सिखाने के लिये मंच पर पहुंच कर मंच पर ही रखे किसी चीज से उन्हें मारना शुरू कर दिया !
हालांकि नाराज व्यक्ति द्वारा एक ही वार करने के बाद वहां खड़े एक अन्य व्यक्ति ने उसे धक्का दे दिया इसके बाद अन्य लोगो ने उसे पकड़ लिया, इधर उस किसान के पीछे पीछे आये दूसरे व्यक्ति ने टिकैत पर काली स्याही फेंकनी शुरू कर दी जिससे उनका पूरा चेहरा काला हो गया !
उधर टिकैत पर हमला करने वाले व्यक्ति को टिकैत के समर्थकों ने अपने निशाने पर लेते हुए उसकी भी जमकर पिटाई कर दी !
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर किसान को टिकैत समर्थक किस तरह वहाँ पड़ी प्लास्टिक की कुर्सियां से बुरी तरह मार रहे है !