अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

एस पी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण, असलहों पर रहा फोकस

गोण्डा। रेलवे जीआरपी थाने पर रविवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर डॉक्टर अवधेश सिंह ने वार्षिक निरीक्षण पर असलहों के गुणवत्ता उनके रखरखाव दंगा नियंत्रण तैयारी का बरीक़ी से निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मालखाने में रखे कारतूसों, समस्त असलहों का निरीक्षण किया। असलहे आपात स्थिति में सही से काम कर रहे है या नही इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से असलहों को पहले तुड़वाया फिर उन्हें जुड़वाया भी। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए महिला आरक्षियों को महिला यात्रियों की सहायता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जी आर पी थाने के समस्त अभिलेखों की जांच करते हुए उन्होंने उसे निरंतर अपडेट करने, लंबित मुकदमो व माल मुकदमो के जल्द निपटारे का भी आदेश दिया।
थाने के आरक्षियों अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्होंने रेल यात्रियों के साथ हो रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए यात्रियों को जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि ब्लू टूथ स्पीकर के द्वारा लगातार जहरखुरान,लूट पाट करने वालो चोरी करने वालो से यात्रियों को सावधान करते रहें।

अपराध की रोकथाम व अपराधियो के धरपकड़ के लिए उनके सत्यापन हेतु त्रीनेत्र एप्प, सी प्लान एप्प का प्रयोग करने पर बल देते हुए दिशा निर्देश जारी किया।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी, उप निरीक्षक फूलचंद यादव, मोहनलाल यादव, जनार्दन प्रसाद पासवान, चौकी इंचार्ज मनिकापुर सत्येंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी तुलसीपुर जोखन यादव, हेड कांस्टेबल रणजी सिंह, राजकुमार, कांस्टेबल अनुज सिंह, चंद्रशेखर,दुर्गेश शर्मा, सी सी टी एन कर्मी हेड कांस्टेबल रामचंद्र यादव व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: