होटल के सामने तो लान के पीछे लगाया गन्दगी का ढेर
गोण्डा। वैसे तो नगर में लगभग हर जगह गन्दगी फैली दिखाई देगी परन्तु यह मामला इस लिए विषेश है कि अर्न्तराष्ट्ीय स्तर के राजनेता और जनपद की शान कहे जाने वाले सांसद कैसरगंज के नगर में स्थित दो प्रमुख प्रतिष्ठानों कें सामने और पीछे ही नगर पालिका गोण्डा ने कूडा डम्प कर रखा है जिसकी वजह से गन्दगी तो गन्दगी देश विदेश से आने वाले और होटल में रूकने वाले यात्रियों की नजरों में सांसद की छवि के साथ ही साथ जनपद की छवि भी ध्ूमिल हो रही है। यह प्रकरण इस मामले में भी विशेष है कि बार बार प्रयास करने के बाद भी नगर पालिका गोण्डा के जिम्मेदार अधिकारी ने न तो मिलने को समय दिया और न ही इस विषय पर कोई जानकारी ही दी।
मामला जनपद के नगर क्षेत्र से जुडा हुआ है जहां सांसद कैसरगंज बृजभूषण सिंह का गोनार्द होटल और गोनार्द लान स्थित है बताते चलें कि जहां होटल गोनार्द में देश विदेश से लोग आकर ठहरते है वहीं गोनार्द लान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिका कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहता है। इसी होटल गोनार्द के ठीक सामने नगर पालिका ने कूडा डम्पिंग ग्राउण्ड बना दिया है जहां लगभग हर समय गन्दगी पसरी रहती है जिनसे नगर के आवारा प्शुओे का भी यहां डेरा लगा रहता है और वे गन्दगी को सडक तक फैलाते रहते हैं। इसी तरह सांसद के ही एक और प्रतिष्ठान गोनार्द लान के ठीक पीछे भी नगर पलिका प्रशासन ने कूडे का ढेर लगा रखा है। बताते चलें की इसी लान में समय समय पर विभिन्न तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही नगर विधायक का उठना बैठना भी रहता है, परन्तु न जाने किन कारणों से नगर पालिका ने इन दोनों ही स्थानों पर अपना कूडा डम्पिंग ग्राउण्ड बना दिया है जो यहा आने वाले देश विदेश के सैलानियों के सामने सांसद की प्रतिष्ठा तो धूमिल कर ही रहा है वहीं जनपद की प्रतिष्ठा को भी धूलधूसरित कर रहा है।
कैसरगंज सांसद के इन प्रतिष्ठानों के पास ही कूडा डम्पिंग ग्राउण्ड बनाये जाने के कारण को जानने के लिए जब नगर पलिका अधिशासी अधिकारी विकास सेन से सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया तो उन्हानें अपने आपको अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने का बहाना किसी और समय सम्पर्क करने को कहा परन्तु उसके बाद उनको काल करने पर उन्होनेंं बात सुनना और जवाब देना तो दूर काल रिसीव करना तक उचित नहीं समझा।
सांसद प्रतिष्ठानों के पास गन्दगी को इकठठा करना और उसपर कोई जानकारी ने देना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि नगर पलिका को नगर की स्वच्छता में कोई विषेश रूचि नहीं है और वो फिर से गन्दगी का सिरमौर बना देखना चाहता है।