गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार मणिपुर हिंसा में प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने और शांति के लिए जिला कांग्रेस कमेटी गोंडा द्वारा दिनांक 22 /7/23 को प्रातः 11:00 बजे से गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर उपवास कार्यक्रम कर विरोध प्रकट करेंगी तथा इसी क्रम में शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने जनपद के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य गण सभी विभागों प्रकोष्ठो और फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों से उपरोक्त कार्यक्रम में समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने मैं अपना योगदान देने का आह्वान किया है।