वड़ोदरा (गुजरात)। जनसंपर्क अभियान के तहत जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुजरात के बहुचर्चित नेता,6 बार से लगातार रहे भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री, उद्यमी, प्रखर समाजसेवी और बेहद विराट व्यक्तित्व, मधु भाई श्रीवास्तव से मुलाकात हुई।
इस बैठक में मौजूद रहे जयहिंद नेशनल पार्टी के वड़ोदरा जिला सांसद प्रत्याशी विकास गौर एवं कृष्ण कुमार श्रीवास्तव , वरिष्ठ नेता, जयहिंद नेशनल पार्टी।
डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जयहिंद नेशनल पार्टी के बारे में सभी को अवगत कराया और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में विस्तृत से पार्टी के रणनीति को सभी के साथ साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और आने वाले समय में पार्टी अपने और भी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी जिसकी सतत प्रक्रिया चालू है।
मधु श्रीवास्तव ने बहुत ही धैर्यता से सबको सुना उसके तत्पश्चात अपने अनुभवों को जयहिंद नेशनल पार्टी के नेताओं के साथ सांझा किया, सुझाव दिया और शुभकामनाएं भी प्रेषित किया।
मधु भाई ने बताया कि वह एक बहुत ही विशाल मंदिर का निर्माण करवा रहे है,जिसका प्राणप्रतिष्ठान बहुत जल्द कराया जाएगा। मंत्री ने जयहिंद नेशनल पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को मंदिर प्रांगण का स्वयं भ्रमण कराया और मंदिर परिसर में होने वाले भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा सांझा किया। डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने भी मंदिर कार्य में अपने और पार्टी कार्यकर्ताओं के आहुति का प्रस्ताव रखा।
डॉ आशीष श्रीवास्तव ने सभी को विश्वास दिलाया की जयहिंद नेशनल पार्टी अपने उद्देश्यों के लिए बहुत मेहनत करेगी और हर संभव प्रयास करेगी जिससे कि देश में एक सकारात्मक राजनीति का शुभारंभ पुनः हो सके।
देश के कई जिलों से पार्टी को समर्थन मिल रहा है और पार्टी के प्रयासों को सराहा जा रहा है। पार्टी अपना जनसंपर्क अभियान इसी तरह बरकरार रखते हुए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करती रहेगी।