फोन से बात पर मोदी ने किया आश्वस्त, महुआ मोइत्रा के विरुद्ध टाल थोक रही है राजमाता अमृता रॉय
पश्चिम बंगाल। भाजपा प्रत्याशियों से फोन द्वारा की जाने वाली वार्ता के क्रम में भाजपा प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय को आज प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भ्रस्टाचारियों से जब्त की गई धनराशि उनके वास्तविक अधिकारी गरीबों को ही वापस किया जायेगा।
मंगलवार की सुबह फोन से वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजमाता और कृष्णानगर से भाजपा प्रत्याशी अमृता रॉय से बात करते हुए कहा की राज्य के भ्रस्टाचारियों ने जिन गरीबों का पैसा लुटा था और अब उसे प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया है वो पैसा उनके वास्तविक अधिकारी को वापस किया जायेगा। उन्होने कहा की हम इस कार्य के लिए कानूनी विकल्पों को तलाश कर रहे हैं जिससे वो पैसा बिना किसी अवरोध के गरीबों का पैसा गरीबों तक पहुँचाया जा सकें।
ज्ञात हो की भाजपा ने अपनी घोषित पाँचवी लिस्ट में बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से बंगाल की राजमाता अमृता रॉय को अपना प्रत्याशी बनाया हैं, राजमाता ने विगत 20 मार्च को ही भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया था और मात्र 5 दिन बाद ही भाजपा ने उन्हें लोकसभा का टिकट थमा दिया है। यहाँ ये भी बताना आवश्यक है की पैसा लेकर लोकसभा में सवाल पूछने की आरोपी महुआ मोइत्रा को ममता बनर्जी की टी एम सी ने राजमाता के सामने अपना प्रत्याशी बनाया है।
You must be logged in to post a comment.