विरोध करने पर ग्राहक से की अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोयडा। शांतिप्रिय समुदाय द्वारा एक तरफ जहाँ थूक मसाज का जोरों शोरों से प्रचार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में राहत देने वाले गन्ने के रस में भी थूक मिलाकर शवाब हासिल करने का प्रयास जारी हो गया है, खास बात तो ये है की इस शांतिप्रिय समुदाय मतलब मुस्लिमों के इस तरह शवाब हासिल करने के प्रयास में रोडा अटकाने पर ग्राहकों से मारपीट तक की जा रहीं है।
घटना कुछ दिनों पुरानी है जिसमे जिले के सेक्टर 121 स्थित एक गन्ने के रस की दुकान पर कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए गन्ने का रस पीने गए, दुकान पर पहुंचे सतीश भाटिया और उनकी पत्नी ने बताया की दुकान पर मौजूद साहबे आलम और जमशेद खान से ज़ब रस पिलाने को कहा गया तो उन्होंने गिलास में एक बार नहीं बल्कि तीन चार बात थूका जिसका विरोध करने पर दोनों मारपीट पर उतारू हो गए।
सतीश का कहना है की मामले को देख वहाँ ज़ब लोगो की भीड़ लगने लगी तो दोनों वहाँ से भाग गए, मामला पुलिस तक पहुंचा जिन्होंने थोड़ी देर बाद दोनों को गिरफ्तार कर उनपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों की जानकारी में बताया की आरोपी साहबे आलम गोण्डा तो जमशेद खान बहराइच का रहने वाला है।