अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

पिता, चाचा और बाबा बने हैवान, अपनी ही बच्ची को बनाया हवस का शिकार, दो माह का निकला गर्भ

Written by Vaarta Desk

आरोपियों की प्रताड़ना से आजिज माँ पहले ही छोड़ चुकी थी घर 

मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कराया बच्ची का मेडिकल 

औरया। वासना और हैवानियत का ऐसा खेल शायद ही आपने कहीं देखा होगा, मात्र 13 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और वो भी उसी के सगे पिता, चाचा और बाबा द्वारा, दो माह की गर्भवती बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने आप में हैरान करने वाली ये घटना जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ की 13 वर्षीय नाबालिग ने कोतवाली पहुंच कर जो अपनी आपबीती सुनाई उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।

पीड़ित ने बताया की पिछले एक वर्ष से उसके सगे चाचा और बाबा उसका शोषण कर रहे हैं, शोषण में उसके पिता भी शामिल हैं, पीड़िता ने हैरान होने वाली बात ये बताई की उससे पहले उसकी माँ को भी ये अपनी हवस का शिकार बनाते थे जिससे तंग आकर माँ ने घर छोड़ दिया था।

पिछले दिनों ज़ब उसे पता चला की वह गर्भवती हो गईं है तब उसने हिम्मत कर अपनी मौसी को अपने साथ घट रहीं घटना से अवगत कराया जिसपर मौसी उसे लेकर बिधूना कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराते हुए आरोपी चाचा और बाबा को गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहीं है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: