अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

पति कराना चाहता है वेश्यावृति, घर से 25 बार गायब होने वाली महिला ने किया खुलासा

Written by Vaarta Desk

पति और पत्नी के आरोपों से निकली अज़ब कहानी

बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली से एक अज़ब कहानी निकल कर आ रहीं है, पिछले दिनों पत्नी के 18 वर्ष में 25 बार घर से फरार होने की कहानी सुर्खियों में छाई रही लेकिन अब पत्नी ने सामने आकर जो बात बताई है उसने सभी को हैरानी में डाल दिया है, पत्नी ने बताया की पति उससे वेश्यावृति कराना चाहता है इसीलिए उसे प्रताड़ित करता है जिसके चलते उसे बार बार अपना ठिकाना बदलना पड़ रहा है जिसे वह घर से फरार होने की बात प्रचारित कर उसे बदनाम कर रहा है।

घटना जिले के अफसर अली और रूबी का है, पिछले दिनों अफसर अली ने पत्नी रूबी के पिछले 18 वर्षों में 25 बार घर से फरार होने, उसे झूठे मुक़दमों में फ़साने की शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था जिसे मीडिया की सुर्खियां भी मिली थी लेकिन अब रूबी ने सामने आकर जो बात बताई है वो बेहद चौकाने वाली है।

रूबी ने बताया की अफसर उससे वेश्यावृति कराना चाहता है जिस कारण उसने घर छोड़ा, इतना ही नहीं अफसर को उसके हर ठिकाने का पता चल जाता है फिर उसे विवश होकर वह ठिकाना भी छोड़ना पड़ता है जिसे अफसर बार बार घर से फरार होने का दुष्प्रचार कर रहा है।

रूबी ने अपनी शिकायत एस एस पी के सामने रखी है, अब देखना है पुलिस पति और पत्नी द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों की जाँच किस तरह कर मामले का पटाक्षेप करते हुए पीड़ित या फिर पीड़िता को न्याय दिलाती है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: