12 वर्ष पूर्व बलात्कार मामले में मिली है आजीवन कारावास
नई दिल्ली। देश में करोड़ों अनुयाईयों के मार्गदर्शक रहे संत आशाराम को आखिर ज़मानत मिल ही गईं, हालांकि न्यायालय ने ज़मानत की अवधि में उनपर कुछ प्रतिबन्ध भी लगाए हैं।
ज्ञात हो की आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व वर्ष 2013 में आशाराम पर लगे बलात्कार के आरोप में उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली थी, इसी मामले में वे तभी से जेल में निरुद्ध थे, आज आशाराम को न्यायालय ने आतंरिम ज़मानत दे दी लेकिन उनपर ये प्रतिबन्ध भी लगाया है की वे ज़मानत अवधि में अपने किसी शिष्य से मुलाक़ात नहीं करेंगे।
ये ज़मानत उन्हें उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर दी गईं है, ज्ञात हो की उन्हें जेल में हृदयाघात का सामना करना पड़ा है हालांकि जेल में भी उनकी चिकित्सा हो रही थी लेकिन समुचित स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें इसी आधार पर ज़मानत मिली है जिसकी अवधि 31 मार्च 2025 रखी गईं है।