नशे की लत के चलते माँ बाप ने कर लिया था किनारा
नई दिल्ली। छोटे भाई की शादी अपने से पहले हो जाने से बौखलाये बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोलियों की बौछार कर दी, गनीमत तो ये रही की गोली किसी संवेदनशील स्थान पर नहीं लगी, घायल भाई को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा बड़े भाई की खोज शुरू कर दी है।
घटना पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र की है जहाँ के एक परिवार में माँ बाप के साथ बड़ा भाई आनंद मिश्र और छोटा भाई अनिरुद्ध मिश्र रहते हैं। बताया जाता है आनंद एक क्लब में बॉउंसर का काम तो अनिरुद्ध घर से ही व्यवसाय करता है, आनंद नशे का आदी है जिसके चलते वर्ष 2015 से ही माँ बाप में उसे घर से अलग कर दिया था।
नशे कु लत के चलते आनंद की शादी भी नहीं हो रही थी, कुछ वर्षो की प्रतीक्षा के बाद परिजनों ने अनिरुद्ध की शादी तय कर दी और पिछले वर्ष उसकी शादी भी हो गईं, हाल ही में ज़ब आनंद को इसकी जानकारी मिली तो वो क्रोध से भर गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आनंद घर आया और माँ बाप से अनिरुद्ध की शादी को लेकर वाद विवाद किया और अनिरुद्ध का इंतजार करता रहा, दोपहर को जैसे ही अनिरुद्ध घर आया आनंद ने उसपर अचानक फायर झोंक दिया। गनीमत रही की गोली अनिरुद्ध के हाथ में लगी जिससे उसकी जान बच गईं, गोली मारने के बाद आनंद वहाँ से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुँचाने के साथ ही आरोपी आनंद की तलाश शुरू कर दी है।