उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

व्यक्तित्व विकास के कई आयाम:- प्राचार्य

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत प्राचार्य प्रो० रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

युवा उत्सव संयोजक व नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया जिसमें 79 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ‌‌० चमन कौर, डॉ० बैजनाथ पाल, डॉ० अवधेश कुमार रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो० मंशाराम वर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही हैं। छात्र-छात्राएं जो भावी राष्ट्र निर्माता है हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत कैसे मिली, उसे निबंध के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित करने का काम करेंगे।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा व्यक्तित्व विकास के कई आयाम होते हैं, लेकिन इन आयामों का प्रयोग हमारी समझ पर निर्भर करता है और जीवन में सामंजस्य स्थापित करने का ज्ञान हमारे सामाजिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मूल मंत्र है। डॉ० परवेज आलम, रोहित कुमार, रामभरोस, राकेश कुमार एवं विभागीय प्राध्यापक श्रवण कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: