उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

मोदी सरकार को बदनाम करने की रणनीति है पाकिस्तान की :- बृजभूषण शरण सिंह

कार्यकर्ताओं ने बनाई महागठबंधन से दूरी, मध्यप्रदेश से बरामद 281 करोड़ बता रहा कौन है चोर 

        गोण्डा ! आज भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर शांति वार्ता में आसानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये रणनीति के तहत दिया गया बयान है …. पाकिस्तान हमेशा चाहता है कि भारत मे कांग्रेस की ही सरकार बने …. वही गठबंधन पर वार करते हुए कहा कि गठबंधन ऊपर के नेताओं में हुआ है कार्यकर्ता गठबंधन में नहीं है।
        भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दिए गए बयान कि अगर भारत में मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्ते में सुधार आए इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा यह रणनीति है पाकिस्तान की क्योंकि पाकिस्तान यह जानता है कि भारत सरकार से दोस्ती रहेगी …. उसके खिलाफ जनता का मनोभाव होता है …. यह रणनीतिक बयान है न कि राजनीतिक बयान है …. यह बयान सोच समझकर दिया गया है कुछ नुकसान अगर हो सके मेरे बयान से और सच्चाई यह है कि पाकिस्तान भारत में सिर्फ कांग्रेस की सरकार चाहता है। वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीट लेकर आएगी इस पर उन्होंने कहा कि मैं कोई बड़ा नेता नहीं हूं इसलिए मैं कोई बयान नहीं दे सकता मैं अपनी सीट लेकर जा रहा हूं। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखिए राहुल जी 6 महीने से नारा लगवा रहे थे कि चौकीदार चोर है चौकीदार चोर है और आपने देखा कि 2 महीने 3 महीने हुआ होगा मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने  और 281 करोड़ बरामद होता है और 750 करोड़ की पर्ची मिलती है तो इससे हिंदुस्तान की जनता जानती है कि कौन चौकीदार चोर है और अखिलेश यादव जी को मुगालते में नहीं रहना चाहिए आधी लड़ाई को पहले हार चुके है …. 60 % मैदान वो अपना छोड़ करके चले गए इलाका पूरा खाली पड़ा है अगर उनको है लगता है गठबंधन जो हुआ है वो नीचे भी हुआ है गलतफहमी में नही रहना चाहिए ये नेताओं का गठबंधन है जनता का गठबंधन नही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: