कार्यक्रम में पहुंचे सपा विधायक बैठ गए थे अखिलेश के बगल
कानपुर। पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों के वोट पर अपना पूरा अधिकार और दावा ठोकने वाले समाजवाद के कथित पुरोधा अखिलेश यादव के मन में इनके लिए कितना सम्मान है इसका प्रमाण विगत दिनों एक कार्यक्रम में दिखा ज़ब सपा प्रमुख के बगल बैठने पर अल्पसंख्यक विधायक को अखिलेश ने बुरी तरह बेइज्जत करते हुए कुर्सी से उठाकर भगा दिया।
प्रकरण पिछले दिनों कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम का है जहाँ क्षेत्र के विधायक होने के नाते हसन रूमी भी वहाँ पहुंचे थे, कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश मंच पर पहुंचे और उनके बगल में विधायक रूमी भी बैठ गए। सपा प्रमुख अखिलेश ने ज़ब अपने बगल हसन रूमी को बैठे देखा तो उनका पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया।
वायरल वीडिओ में साफ देखा जा सकता है अखिलेश ने उन्हें तुरंत कुर्सी से उठने को कहा इतना ही नहीं वो उन्हें बाहर जाने का रास्ता भी दिखाते हुए दिखाई दिए।
घटना में जहाँ विधायक हसन रूमी की बेइज्जती साफ साफ दिखाई दे रही है वहीं सपा के पीडीए की पोल भी खोलती दिखाई दे रही है।