सरोजिनी नगर (लखनऊ) ! मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन स्कूल चलो रथ के साथ प्रातः 8:30 पर विकास खंड सरोजनी नगर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैंती से वहां के ग्राम प्रधान और माता समूह की माताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया किया |स्कूल चलो अभियान रैली( रथ )प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक लतीफ नगर, पूर्व/ माध्यमिक विद्यालय हरौनी, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक रामदास पुर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक लोनहा, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक उदयत खेड़ा, होते हुए प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक पिपरसंड पर समाप्त हुई|
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह 2 जुलाई से स्कूल चलो अभियान का प्रारंभ सरोजनी नगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी शिव नंदन सिंह की अगुवाई में एबीआरसी राजकुमार ,गीता वर्मा, मनीषा बाजपाई, उदय सिंह ,शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी ,स्काउट गाइड प्रमुख संतोष सिंह , प्रमुख एनपीआरसी रेहान, विजय, वीरेंद्र उपस्थित रहे |
सभी बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने की पहल के तहत विकासखंड सरोजनी नगर में न्याय पंचायत स्तर की रैली में बच्चों ने तथा माता समूह की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| जागरूकता रैली के अगले चरण में दिनांक 3 और 4 को क्रमशः बंथरा, बिजनौर तथा युसूफ नगर पंचायत व अन्य बची हुई है न्याय पंचायतों को जोड़ा जाएगा |
एन पी आर सी विनोद गुप्त के नेतृत्व में संचालित इस जागरूकता रथ के संचरण का मुख्य उद्देश्य है कि ब्लॉक तथा न्याय पंचायत स्तर पर सभी विद्यालयों को जागरूक किया जाए ताकि वह गांव स्तर पर इस प्रकार की जागरूकता रैली निकालकर शत-प्रतिशत नामांकन कराने में सफल हो सके और शिक्षा सभी के लिए और सभी के द्वार पहुंच सके|
You must be logged in to post a comment.