खेल राजस्थान

खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को शील्ड प्रदान कर किया गया सम्मानित

Written by Vaarta Desk

महेंद्र शर्मा

वजीरपुर (सवाईमाधोपुर) ! राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डीप में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रम्बू पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि आयुर्वेद अधिकारी कुंजी लाल मीणा विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच किरोडी लाल मीणा ,राम हरि नेता ,हरकेश मीणा प्रधानाचार्य रविंद्र धनवाल, भवंर सिंह मीणा, द्वारका प्रसाद मीणा के सानिध्य में संपन्न हुआ !

कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य गंगाराम मीणा ने बताया 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में कैरियर पॉइंट चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राज नगर सवाईमाधोपुर उप विजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आटूनकलां सवाईमाधोपुर 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरनी, उप-विजेता राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरापुर 19 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता में विजेता टीम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बागडोली उप विजेता टीम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरनी रही।

इसी प्रकार 17 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता की विजेता टीम माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर खिरनी , उपविजेता टीम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द रही। सभी टीम प्रभारी वह विजेता उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक राजकुमार चौधरी व्याख्याता राजेश कुमार मीणा, अमर सिंह मीणा ,हरसहाय चोबदार , अरुण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार मीणा, जल सिंह मीणा , बालकृष्ण शर्मा ,प्रियंका अग्रवाल ,हरिचरण मीणा , हरसहायमीना, उदय सिंह मीणा , राकेश जैन, बने सिंह माली, मिट्ठन लाल महावर ,राहुल शर्मा, नारायण सिंह गुर्जर, पंकज छीपी, प्रदीप सिंह, रंजीत सिंह, लल्लू राम बैरवा शिवदयाल उपाध्याय व प्रदीप कुमार शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन कर्णफूल मीणा रहे। गांव वासियों ने भोजन पानी की पूरी व्यवस्था उठाई। खिलाडियों व कर्मचारियों ने इसे सराहनीय कदम बताया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: