उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

अवकाश पर था पुलिसकर्मी फिर भी निभाया कर्तव्य, 6 माह से गुम बालक को मिलाया परिजनों से

गोण्डा ! बुधवार को अवकाश से वापस आते समय कांस्टेबल वैभव सिंह को ट्रेन में एक अर्ध विक्षिप्त बालक दिखाई दिया उसके हाव भाव देखकर आरक्षी द्वारा बार-बार पूछने पर उसने अपना नाम भूप सिंह उर्फ झुर्री पुत्र रामआसरे निवासी तरीबुल्दा कालपी जनपद जालौन बताया तथा बताया कि मैं अपने साथियों से बिछड़ गया हूं, अपने घर नहीं जा पा रहा हूं।

बालक से मिली जानकारी के आधार पर ट्रेन में ही कांस्टेबल वैभव सिंह द्वारा थाना कालपी से संपर्क कर बताए गए नाम व पते की तहकीकात कराया गया। सही पाए जाने पर उक्त बालक के पिता रामआसरे से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरा लड़का 6 माह पूर्व रोजगार के सिलसिले में कस्बा व थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा अपने साथियों के साथ गया था साथियों से बिछड़ जाने के बाद काफी खोजबीन की गई ना मिलने पर थाना गोहाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बालक की सुपुर्दगी के संबंध में परिजनों को गोंडा आने के लिए कहा गया, परिजनों के आने तक कांस्टेबल द्वारा उक्त बालक की सुरक्षित देखभाल की गई तथा परिजनों के आने पर उन्हें सुपुर्द किया गया। लापता बच्चे को सामने देखते ही परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े, और बालक को गले लगा लिया तथा आरक्षी वैभव सिंह को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।

कांस्टेबल वैभव सिंह (मीडिया सेल गोंडा) द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य व कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 1500 रुपए व उत्तम प्रविष्टि से पुरस्कृत किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: