उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ज्ञानस्थली छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण, कम्पोज़िट विद्यालय महराजगंज के शिक्षा प्रक्रिया से हुई अवगत

गोन्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र व मनोविज्ञान परास्नातक विषय की छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिये आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प कम्पोजिट स्कूल महराजगंज गोण्डा ले जाया गया छात्राओं ने वहां दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित बच्चों के आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया व उनकी शिक्षण प्रकिया का अवलोकन किया और सरकार द्वारा दी जा रही शिक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

           परास्नातक के पाठयक्रम विषय में विशिष्ट शिक्षा का अध्ययन अनिवार्य है। इसी के अन्तर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने शैक्षिक भ्रमण की व्यवस्था की छात्राओं ने विद्यालय में जाकर वहां की व्यवस्था देखकर तथा बच्चों से मिलकर अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव किया इस अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग से डा.0 मनीषा पाल, डा0 आशू पाण्डेय व डा0 विनोद यादव मनोविज्ञान विभाग से डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 सरिता पाण्डेय, डा0 साधना गुप्ता व श्रीमती कंचनलता पाण्डेय ने अपनी उपस्थिति दी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: