कैलिफोर्निया के बार में एक बंदूकधारी युवक ने अपने बंदूक की शह पर 13 लोगों की जाने ले ली. फिलहाल पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है.
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है, जब एक बंदूकधारी युवक अपने बंदूक की शह पर हजारों लोगों की जानें ले लेता है. बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना अमेरिका में देखने को मिली है, जब कोई बंदूकधारी युवक अचानक से बंदुक लेकर आता है और वो सैकड़ों हजारों लोगों की जान एक मिनट में ले लेता है.
बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम कुछ इस तरह से था कि जब बंदुकधारी युवक बार में प्रवेश करता है तो वे सबसे पहले एक गोली चलाता है, तो उसी समय उसकी गोली की आवाज सुनकर बार का उप अधिकारी युवक के पास पहुंच जाता हैं, लेकिन वो युवक को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाता.
युवक लगातार अपने मकसद को सफल बनाने में लगा रहता है, वो अनवरत सभी पर गोली चला रहा होता, जिससे न जाने कितने मासूमों की जाने चली जाती है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस बात के भी कयास लगाए जा रहै हैं कि कहीं ये मामला साइक्लोजिकल डिसोडर का तो नहीं है.
You must be logged in to post a comment.