कांग्रेस ने टिकट दे बनाया था अपहरणकर्ताओं को विधान सभा सदस्य
यूं तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास बड़े बड़े घपलों और घोटालों से भरा पड़ा है और संभवत देश का प्रत्येक नागरिक इन घोटालों से अवगत भी है परंतु इसी इतिहास में एक ऐसी घटना भी छुपी हुई है जिससे बहुत कम व्यक्ति ही अवगत होंगे, आज की नई पीढ़ी तो बिल्कुल भी अनभिज्ञ होगी, आज हम आपको कांग्रेस के इसी भीषण काले इतिहास से अवगत कराने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आश्चर्य चकित रह जाएंगे !
भारत मे “विमान अपहरण कांड” की जनक है कांग्रेस पार्टी
जी हाँ ये बात 20 दिसम्बर 1978 की है… जब आपातकाल में इंदिरा गांधी के जुल्मों के कारण वे सत्ता से बाहर हो गई थीं और भृष्टाचार के आरोप में जेल में थीं
तब लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 410 को, लखनऊ से उड़ने के चंद मिनटों बाद हाईजैक कर लिया गया था… इस फ़्लाइट में 130 के करीब यात्री थे ?
हाईजैक करने वाले इंडियन यूथ कांग्रेस के दो सदस्य थे… एक आजमगढ़ का भोला पांडे था और दूसरा बलिया का देवेन्द्र पांडे था ?
उन दो हथियार बंद हाईजैकर्स… ध्यान दें, हथियार बंद हैजेकर्स ने, यात्रियों को रिहा करने के बदले में तीन मांगे रखी थी
“”पहली मांग”” इंदिरा गांधी को जेल से रिहा किया जाय…
“”दूसरी मांग”” संजय गांधी और इंदिरा गांधी के खिलाफ सारे आपराधिक मामले वापस लिये जायें…
*””तीसरी मांग”” केंद्र की जनता सरकार अपना इस्तीफा दे दे… जिसके प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई थे
बाद में इन दोनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में सरेंडर कर दिया था ?
इस घटना की सभी पार्टीयों ने जम कर आलोचना की सिर्फ कांग्रेस को छोड़कर
पहले तो कांग्रेस ने इस घटना को सिर्फ एक मज़ाक समझ कर भूल जाने को कहा… पर संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस इससे भी एक कदम आगे चली गयी… कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों, जिनमे वसंत साठे और आर वेंकटरमन थे, उन्होंने इस घटना की तुलना गांधी जी के नमक आंदोलन से कर डाली… और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विरोध करने के अधिकार से जोड़ दिया था ?
बाद में इन्हीं हाईजैकर्स को कांग्रेस ने, उत्तर प्रदेश से टिकट देकर, विधायक बनवाया और वेंकटरामन आगे जाकर देश के राष्ट्रपति बने ?
भोला पांडे को कांग्रेस ने हाईजैकिंग के इस कारनामे को अंजाम देने के इनाम में 1991 से 2014 तक, पांच बार सांसद का टिकट भी दिया… जिसे वो कभी जीत ना सका… वरना एक हथियार बंद हाईजैकर भारतीय संसद में बैठा होता !
You must be logged in to post a comment.