उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जनपद में 17 तो मण्डल में बचे मात्र 72 कोरोना प्रभावित, मण्डलायुक्त ने दी जानकारी

मण्डल में अब तक 367 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हुए-आयुक्त महेंद्र कुमार

मण्डल से भेजे गए 1411 सैम्पल

गोण्डा (देवीपाटन) ! आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेंद्र कुमार ने बताया है कि मण्डल में आज तक 367 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से 03 जुलाई 2020 को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 1411 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 458, जनपद बलरामपुर से 441, बहराइच से 300 तथा श्रावस्ती से 212 सैंपल भेजे गए हैं।

आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 447 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिसमें जनपद गोंडा में 162, बलरामपुर में 86, बहराइच में 129 तथा श्रावस्ती में 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। मंडल में जनपद गोंडा के 03, श्रावस्ती के 02, बलरामपुर के 02, तथा बहराइच के 01, कुल 08 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जनपद गोंडा में 03 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के अतिरिक्त जनपद का एक निवासी संक्रमित व्यक्ति लखनऊ में भर्ती हुआ तथा लखनऊ में ही उसकी टेस्टिंग हुई और लखनऊ में ही उसकी मृत्यु हुई। शेष 439 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 367 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 142, बलरामपुर के 52, बहराइच के 121 तथा श्रावस्ती के 52 मरीज शामिल हैं।

आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब 72 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 17, बलरामपुर के 32, बहराइच के 07 तथा श्रावस्ती के 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: