अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

इस खदान मजदूर को मिला 25 करोड का दुर्लभ पत्थर, रातों रात चमकी किस्मत

Written by Vaarta Desk

तंजानिया। खदान मे काम करने वाले एक मजदुर को विगत दिनों दो ऐसे दुर्लभ पत्थर मिले जिसके लिए सरकार ने उसे करोडों का ईनाम दिया और पत्थर को अपने संरक्षण मे ले लिया।

वो कहते हैं न किया जब किसी की किस्मत चमकने वाली होती है तो कब कहां और कैसे चमक जाये किसी को पता नही चलता। कुछ इसी तरह का चमत्कार पिछले 24 जून को तंजानिया की एक खदान में काम करने वाले मजदुर के साथ हुआ। खदान में काम करने वाले सनाइनू लेजर को खदान से दो दुर्लभ पत्थर मिले जिनमें से एक का वजन लगभग साढे नौ किलो तो दूसरे का वजन लगभग सवा पांच किलो है, गहरे नीले और बैंगनी कलर के ये पत्थर तंजानिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित एक खदान से लेजर को प्राप्त हुए।

सरकार को इस बात की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने लेजर से सम्पर्क किया और उसे लगभग साढे 25 करोड की धनराशि सौंपी ओैर पत्थ्रों को बेैकं में सुरक्षित कर दिया।

सनाइनू की किस्मत ने उसे यही तक नही चमकाया ये पत्थर मिले अभी कुछ ही दिन हुए थे कि उसके हाथ एक और कीमती पत्थर लग गया, इस बार का मिला पत्थर लगभग छह किलों तीन सौं ग्राम का है। सनाइनू को उम्मीद है कि इस बार भी सरकार उसे एक अच्छी खासी रकम ईनाम के तौर पर देगीं।

भू वैज्ञानिकों की माने तो सनाइनू को मिले तीनों पत्थर दुर्लभ प्रजाति के है और ये आगामी 20 वर्षो में धरती से गायब हो सकते है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: