पश्चिम बंगाल राजनीति

ममता को लगा एक और बडा झटका, इस कैबिनेट मंत्री ने छोडा सरकार का साथ, हो सकते हैं भाजपा में शामिल

Written by Vaarta Desk

पश्चिम बंगाल। जैसे जैसे प्रदेश में चुनावों की सरगर्मी बढती जा रही है वैसे वैसे ममता सरकार की मुश्किलें भी बढती जा रही हैं। सरकार और संगठन के बडे चेहरों के ममता से नाता तोडने से उनके पश्चिम बंगाल की सरकार मे ंतीसरी पारी खेलने के मंशा पर आघात लगता जा रहा है। आज इसी क्रम मेें ममता कैबिनेट के मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया, लेकिन उन्होनें पार्टी से अभी तक इस्तीफा नही दिया हैं। माना जा रहा है कि वे गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौर से पहले ही भाजपा में शामिल हो सकते है।

हालाकिं श्री बनर्जी के ममता से किनारा करने के कयास तभी से लगाये जा रहे थे जबसे उन्होनें कैबिनेट की बैठकों में भाग लेना बन्द कर दिया था। वन मंत्री जैसे बडे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव बनर्जी ने ममता को भेजे अपने त्यागपत्र में ममता का धन्यवाद करते हुए लिखा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत ही सम्मान और सौभाग्य की बात है। इस अवसर को पाने के लिए में दिल से आभार व्यक्त करता हूं ओर सभी को धन्यवाद देता हूं।

यहां यह भी बताना आवष्यक है कि राजीव बनर्जी के पहले ही टीएमसी के लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा बडे नेता टीएमसी का दामन छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। ऐसे नेताओं में जहां सबसे बडा नाम शुवेन्दू अधिकारी का है तो इस लिस्ट का और बडा करते हुए तापसी मंडल, सुदीप मुखर्जी, सेैकत पांजा, अशोक डिंडा, दीपाली विश्वास, शीलभद्र दत्ता, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बनश्री मैती तथा विश्वनाथ कूडू जैसे नेताओं ने टीएमसी को छोड भाजपा ज्वाइन की है।

पंश्चिम बंगाल की राजनैतिक गलियारों म ेचल रही चर्चाओं पर यकीन किया जाये तो गृहमंत्री अमित शाह के आगामी दौरे के समय टीएमसी के और भी कई बडे नेता ममता को झटका देते हुए भाजपा मे शामिल हो सकते हैं और यदि ऐसा हुआ तो ममता की तीसरी पारी को बडा झटका लग सकता है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: