कैरियर/जॉब

पटवारी के रिक्त 1100 पदो पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एक बार आरम्भ होने के बाद स्थगित हुयी पटवारी और कैनाल पटवारी की भर्तिया हरियाणा सरकार ने पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदो हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। इन पदो हेतु आवेदन आगामी आठ मार्च से आरम्भ हो रहे है तथा आगामी 22 मार्च को समाप्त हो जायेगे। इन पदो हेतु उम्मीदवारो केा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है तथा साथ ही इन्टर मीडियट में हिन्दी या संस्कृत एक विषय होना या फिर कोई उच्च डिग्री होनी चाहिए।

इन पदो के लिए उम्मीदवारो की न्युनतम आयू 18 वर्ष तथा अधिकतम आयू 42 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षण के नियमानूसार एससी, एसटी, बीसी ए, बीसी बी के उम्मीदवारो को छूट भी प्रदान की जायेगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रूप्ये, हरियाणा की सामान्य महिला के लिए 50 रूप्ये, एससी, बीसी, ईडब्लयूएस हरियाणा पुरूष के लिए 25 रूप्ये तथा महिला के 13 रूप्ये निर्धारित की गयी है। इन पदो के लिए आवेदन से पूर्व

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: